What is speech – what is public speaking भाषण क्या है – भाषण की कला क्या है – भाषण कैसे दे – मंच संचालन के तरीके क्या क्या हैं
What is public speaking
भाषण की कला क्या है

अपने विचार , अपने व्याख्यान और अपनी बात कलात्मक तरीके से लोगो के सामने रखना और लोगो तक अपने विचार पहुंचना और ये सब करने का ढंग और तरीका public speaking कहलाता है ।
अपनी बात , अपना ज्ञान और अपने विचार , अपने ही शब्दों में सही तरीके से आत्मविश्वास और दक्षता के साथ बहुत सारे लोगो के सामने किसी मंच से या किसी भी जगह से उन लोगो के सामने रखना ही भाषण की कला कहलाती है । यही ढंग और कला public speaking के दायरे में आती है ।
लोगो को अपने पक्ष में कैसे करें
लोगो को अपने पक्ष में करने और अपनी बात सुनने व मानने हेतु बाध्य करने की एक ही उत्कृष्ट कला है भाषण की
Public_speaking भाषण_की_कला
अपने शब्दो और बोलने के तरीके और अपनी वाणी , अपने आत्म विश्वास और अपने ज्ञान के माध्यम से लोग आपकी बात सुनने पर विवश हो सकते हैं ।
भाषण की शुरुआत कैसे करे
How to start public speaking
How to start speech
भाषण हमेशा स्वागत और आभार प्रकटीकरण से शुरू करें , इसे आसान शब्दो का प्रयोग करें जो आसानी से समझे जा सकें । शब्दो और वाणी की लय पर विशेस ध्यान दिया जाना जरूरी है । शुरुआत में आपके हाथ हमेशा लोगो के लिए धन्यवाद और आभार प्रकट करने की मुद्रा में होने चाहिए । इस तरह एक अच्छे भाषण की शुरुआत अच्छे शब्दो , अच्छे वाक्यों और अच्छी लय से होनी चाहिए । क्योंकि भाषण की शुरुआत जितनी अच्छी होगी भाषण उतना ही प्रभावशाली होगा और भाषण जितना प्रभावशाली होगा लोगो में और श्रोताओं में आपकी साख उतनी ही बढ़िया जायेगी ।
भाषण की शुरुआत में क्या क्या बोलना चाहिए
What to speak in start of speech in Hindi
यदि आप भाषण की शुरुआत अच्छी करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित शब्दो का प्रयोग करना चाहिए ।
आपको सादर नमन करता हूं
आपको सादर वंदन करता हूं
आपको धन्यवाद अर्पित करता हूं
आप सभी का धन्यवाद
आप सभी का स्वागत
आप सभी ईश्वर तुल्य मेरे श्रोता हो
आप समय निकल कर आए इसलिए आप महान हो धन्यवाद
इस तरह की शब्दावली, इस तरह के सकारात्मक और ऊर्जावान वाक्यों का आप प्रयोग कर सकते हैं ।
भाषण की शुरुआत को शायरी
Shayari for starting of speech in Hindi

यदि आपने भाषण की शुरुआत किसी बेहतरीन और बढ़िया शायरी से कर दी तो मानिए आपका आधा काम हो गया
आइए कुछ ऐसी शायरियां पढ़ते है जो आपके लिए बहुत काम आ सकती हैं
सुहानी सर्दियों का , आफताब लाया हूं
छिड़क के नूर बज्म में गुलाब लाया हूं
मैं आज चांदनी में इश्क , भिगोकर लाया हूं
तुम्हारी महफिलों में मेहताब लाया हूं
मंजिल उनको मिलती है
जिनके सपनों में जान होती है
पंखों से कुछ नही होता
हौसलों में उड़ान होती है
अगर चलना हो साथ , तो अपना हाथ बढ़ा दीजिए
हो अगर मन में प्रेम तो फिर से मुस्कुरा दीजिए
है आज हमारा , क्या पता कल हो ना हो
कोई गीत हो मन में तो फिर गुनगुना दीजिए
भाषण के प्रकार – Types of speech
भाषण के प्रकार को लेकर ऐसा कोई पैमाना नहीं जिस आधार पर भाषण के प्रकार निर्धारित किए जा सकें फिर भी मुख्य रूप से भाषण दो प्रकार का होता है
1. लिखित भाषण
2. मौखिक भाषण
वैसे भाषण को पेश करने के और प्रस्तुत करने के ढंग एवम तरीके के आधार पर पांच प्रकार से विभाजित किया जा सकता है
1. सूचनात्मक भाषण
2. प्रेरणात्मक भाषण
3. प्रदर्शनकारी भाषण
4. मनोरंजक भाषण
5. विशेष अवसर भाषण
इससे भी और यदि आगे बढ़े तो कई और प्रकार भी हैं जैसे
6. निर्देशात्मक भाषण
7. विदाई भाषण
8. स्वागत भाषण
9. राजनीतिक भाषण
10. धार्मिक भाषण
आदि आदि तरह से भी भाषण को वर्गीकृत किया जा सकता है
भाषण का उद्देश्य क्या है
क्या होता है मुख्य उद्देश्य एक भाषण के पीछे
एक अच्छे भाषण public speaking का मुख्य उद्देश्य होता है की की किस तरह एक वक्ता और श्रोताओं के बीच विचारों को पेश किया जाए , विचारों की अभिव्यक्ति और विचारों को केसे पेश किया जाए जिससे की श्रोता उन विचारों को यथास्वरूप ग्रहण कर सकें ।
दूसरा उद्देश्य यह होता है कि एक श्रोता अपनी सूचनाओं को सूचित करे , उन्हे प्रेरित करे और श्रोताओं एवम दर्शकों का मनोरंजन करे ।
भाषण के मुख्य भाग main parts of a speech – bhashan ke mukhya bhag
भाषण को लिखने बोलने और तैयार करने की सहूलियत के अनुसार मुख्य रूप से तीन भागों में रखा जाता है
प्रस्तावना
मुख्य भाग
उपसंहार
प्रस्तावना में भाषण की शुरुआत , कार्यक्रम के बारे में , आपके बारे में , आपके विषय की संक्षिप्त जानकारी और पिछले कार्यक्रमों की उपलब्धियां और कुछ मुख्य बातें आती है जो एक वक्ता अपने लहजे में पेश करता है ।
भाषण के मुख्य भाग में आपको दिए गए विषय की मुख्य बात आती है ।
उपसंहार में भाषण का संक्षिप्त समापन आपके विषय का दो लाइन में सार , आयोजकों और अतिथियों का धन्यवाद और आपको वहा आमंत्रित करने , बोलने और मान सम्मान देने हेतु धन्यवाद ।
भाषण केसे दें – अच्छा भाषण देने के तरीके – एक प्रभावशाली भाषण के tips and tricks

आइए जानते है की केसे एक अच्छा भाषण दिया जा सकता है
अच्छे भाषण देने के आसान 10 चरण क्या क्या है
1. अपना भाषण का विषय जानें
2. अपने विषय पर गहन research करें
3. अपना भाषण लिखकर तैयार करें
4. भाषण को बार बार प्रैक्टिस करें
5. भाषण को बिना देखे बोलने जैसा तैयार करें
6. कुछ शायरियां भी याद करें
7. अपनी आवाज की भी प्रैक्टिस करें अपनी आवाज रिकॉर्ड करें और सुनकर सुधार करें
8. मंच पर जाए तब हसमुख रहें
9. अपना पहनावा साधारण रखे
10. लोगो का अभिवादन करते समय हाथ जोड़े
11. भाषण की शुरुआत और अंत आभार प्रकटीकरण से करें
12. आयोजकों को जरूर धन्यवाद दें
13. अपने भाषण का feedback भी हो सकें तो जरूर लें ।
इस तरह इन सभी टिप्स एंड ट्रिक्स का उपयोग करके आप एक अच्छे वक्ता बन सकते है और एक अच्छा भाषण देने में माहिर बन सकते हैं ।
लेखक :- रमेश भाई आंजना
Amazom Best Selling Author
9726499000
Website —
blog —
यदि इस ब्लॉग पोस्ट मे बताई गई जानकारी के अलावा आप भाषण के बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं , आप खुद को भाषण देने की कला में माहिर बनाना चाहते हैं और अपने आप को संवाद की कला में बेहतर बनाना चाहते हैं तो यह वीडियो कोर्स आपके लिए एक best option है । यह video course एक लेखक द्वारा बनाया गया है जो भाषण की कला मे 15 साल का अनुभव रखते हैं और public speaking पर Amazon best Selling लेखक भी हैं
मात्र Rs 297/ – में यह कोर्स आपको मिल जायेगा
साथ में कई सारे बोनस भी मिलेंगे और यह कोर्स आपको instant mail पर मिल जायेगी
Life time access आपके पास रहेगा ।
इस लिंक पर जाकर आप इसमें enroll करे
जिस तरह आपने धर्म को समझा है इसी तरह आप खुद को भी समझे और अपने बारे में जाने । आप खुद को नही जानते है तो आप सफल नहीं हो सकते । आप खुद को केसे जान सकते हैं आप खुद को केसे पहचान सकते हैं ।
इस E book में आपको सारी जानकी मिलेगी कि आप स्वयं को केसे जानें
Check out आप क्या हैं – खुद को जानें Book By रमेश भाई आँजणा at https:// rameshbhaianjanaacademy. myinstamojo.com/product/ 3826842/-book-by



0 Comments