youthcorners

 What is NDA – NDA की तैयारी केसे करें – NDA क्या है – SSB interview कैसे होता है
Defence क्या है
What is military services
रक्षा सेवाओं का क्या अर्थ है
भारत की  संपूर्ण बाहरी सुरक्षा व्यवस्था देश की सेना के हाथों होती है । भारत में Defence system को समझने हेतु हमें यह समझना होगा कि defence में क्या क्या आता है
What is NDA – NDA की तैयारी केसे करें ….? इस सेवा से संबंधित हमारे देश में दो अलग अलग मंत्रालय हैं
Ministery of defence
रक्षा मंत्रालय
और
Ministery of home affairs
गृह मंत्रालय
Ministery of defence में तीनों सेनाए आती हैं 
1. Army (थल सेना )
2. Navy (जल सेना)
3. Air Force (वायु सेना)
Ministery of home affairs
गृह मंत्रालय में
Para military forces आती हैं
जिन्हे हिंदी में अर्ध सैनिक बल कहते हैं
जैसे :- CISF , BSF , CRPF , ITBP , ये सब
NDA की फुल फॉर्म क्या है 
National Defence Academy
NDA क्या है What is NDA – NDA की तैयारी केसे करें 
NDA भारत देश की सबसे top सैन्य सेवाओं की परीक्षा में आती है । इसका exam एक वर्ष में दो बार आयोजित होता है ।
NDA की परीक्षा कौन करवाता है
NDA की परीक्षा का आयोजन UPSC union public service commission द्वारा आयोजित करवाया जाता है ।
NDA के माध्यम से कौनसी कौनसी नोकरी प्राप्त की जाती है
NDA के द्वारा परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद तीनों सेनाओं में
Army, Navy and Air Force में officer के पद पर नोकरी मिलती है ।
NDA की ट्रेनिंग कितने वर्ष की होती है 
NDA की परीक्षा पास करने और interview पास करने के बाद अंतिम रूप से चयनित candidate चार साल के लिए training में रहता है ।
NDA के लिए उम्मीदवार के लिए शारीरिक मानक क्या होना जरूरी है 
NDA के लिए candidate की न्यूनतम ऊंचाई 157CM  (वायु सेना के लिए 162.5cm) जरूरी है ।
NDA के लिए कितने चरण पास करने पड़ते है
दो चरण पास करने पड़ते है
एक लिखित परीक्षा
और
Interview
What is NDA – NDA की तैयारी केसे करें
NDA का interview कौनसी भाषा में होता है
NDA ka interview हिंदी या english दोनों में से किसी एक भाषा में दिया जा सकता है लेकिन SSB सेंटर में मुख्य रूप से english भाषा बोली जाती है
NDA में exam paper कितने नंबर का और कितने होते है
NDA में दो exam paper होते हैं और टोटल 600 अंकों का पेपर होता है ।
NDA की मुख्य पात्रता / योग्यता
Candidate 10+2 science पास हो
आयु – 16.5 वर्ष से 19.5 वर्ष तक
भारतीय candidate होना चाहिए
NDA interview का पूरा प्रोसेस क्या है
What is NDA – NDA की तैयारी केसे करें ..? आइए अब समझते हैं कि NDA का पूरा प्रोसेस क्या है , कितने दिन का होता है किस भाषा में होता है
Candidate लिखित परीक्षा जब पास कर लेता है उसके बड़ा उसको इंटरव्यू कॉल किया जाता है । हिंदी या english दोनों में से किसी भी भाषा में दिया जा सकता है । टोटल 900 अंकों का interview होता है । यह interview, SSB द्वारा आयोजित किया जाता है जिसकी फुल फॉर्म service selection board है। Interview भी दो चरण में आयोजित किया जाता है ।  पहला चरण screening test और दूसरा चरण interview।
पहला चरण पास करने के बाद ही और सिर्फ पहला चरण पास करने वाले कैंडिडेट को ही दूसरे चरण में लिया जाता है ।
दूसरे चरण में निंमलिखित test आयोजित किए जाते हैं
जैसे
TAT – thematic appreciation test
WAT – word association test
SRT – situation reaction test
SD – self description
GTO testing
Interview
Interview के पूरे पांच दिन के process के बारे में एक अलग से ब्लॉग बनाया जायेगा , आप ब्लॉग पर visit करते रहें ।
धन्यवाद
लेखक :- रमेश भाई आंजना
Amazom Best Selling Author
9726499000
Website —
blog —
यदि आप खुद को भाषण देने की कला में माहिर बनाना चाहते हैं और अपने आप को संवाद की कला में बेहतर बनाना चाहते हैं तो यह वीडियो कोर्स आपके लिए एक best option है ।
मात्र Rs 297/ – में यह कोर्स आपको मिल जायेगा 
साथ में कई सारे बोनस भी मिलेंगे और यह कोर्स आपको instant mail पर मिल जायेगी
Life time access आपके पास रहेगा ।
इस लिंक पर जाकर आप इसमें enroll करे
 जिस तरह आपने धर्म को समझा है इसी तरह आप खुद को भी समझे और अपने बारे में जाने । आप खुद को नही जानते है तो आप सफल नहीं हो सकते । आप खुद को केसे जान सकते हैं आप खुद को केसे पहचान सकते हैं ।
इस E book में आपको सारी जानकी मिलेगी कि आप स्वयं को केसे जानें
Check out आप क्या हैं – खुद को जानें Book By रमेश भाई आँजणा at https://rameshbhaianjanaacademy.myinstamojo.com/product/3826842/-book-by
Watch Full video for details information on

What is NDA – NDA की तैयारी केसे करें