youthcorners

बिकार के सोनू कुमार की कहानी

बिहार के एक छोटे से गांव नालंदा के नींद कॉल का रहने वाला 11 साल का एक छोटा सा लड़का सोनू जिसकी कहानी कुछ इस तरह है कि वह मात्र 11 साल का है दो भाइयों में बहुत बड़ा है मां-बाप मजदूरी करके पेट पालते हैं उसके पिताजी शराब पीते हैं घर में झगड़ा करते हैं लेकिन वह लड़का पढ़ाई में होशियार है काफी इंटेलिजेंट है पढ़ने के प्रति उसका लगाओ बहुत ज्यादा है वह स्वयं भी पड़ता है और अपने हम साथी बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाता है वह लगभग 30 बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता है और अपनी पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के साथ-साथ वह महीने के ₹3000 के आसपास में कुछ कमाई भी कर लेता है

इस लड़के को कोई नहीं जानता था वह अपना काम कर रहा था गांव के उस सुदूर इलाके में गरीब परिवार में जन्मा हुआ बच्चा अपनी पढ़ाई तो कर रहा था अपने दोस्तों को पढ़ा रहा था यह नितिन प्रकारेण को अपने जीवन में अपनी जिंदगी में अपने फैशन में अपने शौक में पढ़ने पढ़ाने में घर में मस्त था I

 

लेकिन आज के टाइम में सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म को उठाकर देखा जाए सर्च किया जाए तो ट्रेंडिंग में सबसे टॉप में मिस्टर सोनू चल रहा है इसका कारण क्या है इसका कारण आज के जमाने का सोशल मीडिया है आज के जमाने की भर्ती इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी I

 

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी सोशल मीडिया से ही हो जाता है इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण है कि उस बच्चे की उस बच्चे की छुपी हुई प्रतिभा उस लड़के की Hidden Spirit .

 

वह बहुत ही एजुकेटेड बंदा है वह काफी पढ़ा लिखा है काफी पढ़ता लिखता रहता है उसे इस उम्र में बहुत जानकारी भी एक दिन कुछ ऐसी घटना घटी की 14 मई को बिहार के चीफ मिनिस्टर श्री नीतीश कुमार जी एक जगह पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय कल्याण विभाग में बिगहा में जनसंवाद की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे हुए थे वहां जनसंवाद चल रहा था और नीतीश कुमार जी लोगों की समस्याएं सुन रहे थे तभी बीच में उसी वक्त 11 साल का लड़का सोनू पहुंचता है और पहुंच करके कुछ इस तरीके के हाथ जोड़कर सवाल करने लगता है कि वहां पर पूरे बिहार की बिहार के चीफ मिनिस्टर नीतिश कुमार जी की और शासन-प्रशासन की आंखें खुली की खुली रह जाती है I

वह सबसे पहला हाथ जोड़कर सवाल करता है नीतीश कुमार जी मैं पढ़ना चाहता हूं मुझे पढ़ा दो और इस तरह की गुजारिश करते हुए वह कहता है कि मुझे आगे पढ़ना है आगे बढ़ना है मेरा एडमिशन सैनिक स्कूल में करा दो आप कैसे भी करो मुझे सैनिक स्कूल में पढ़ना है  I

 

यह सवाल करते हुए यह कहते हुए वह बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाता है और कहता है कि सरकारी स्कूल की हालत बहुत खराब है वहां कौन सी पढ़ाई होती है आगे कहता है कि मेरे पिताजी शराब पीते हैं बिहार की शराबबंदी खेल है मेरे पिताजी भी गुनहगार हैं और वह लोग भी गुनहगार हैं जो शराब बनाते हैं बिहार में शराबबंदी है तो शर्म आती कहां से हैं उन लोगों पर भी कानून की नकेल कसी जानी चाहिए I

इस तरह से वह लड़का बिहार की शिक्षा व्यवस्था और बिहार की बहुचर्चित शराबबंदी की व्यवस्था पर सवाल उठा देता है और इन दोनों की पूरी की पूरी पोल खोल देता है

आज के तारीख में सोशल मीडिया फेसबुक न्यूज़ चैनल पर और बीबीसी चैनल पर भी चर्चा हो रही है

इतना ही नहीं जब बहुत सारे सवाल उससे होने लगे बहुत सारे लोग उसके घर पहुंचने लगे जब इस तरह सोशल मीडिया में आ गया नेता बहुत सारे मिनिस्टर सरकारी अधिकारी अधिकारी भी अपना काफिला लेकर इस बच्चे से मिलने इसके घर पहुंच गए

जब बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे सारे अधिकारी उसके घर पहुंच कर उससे मिलना चाह रहे थे I  तेज प्रताप जी ने उसे वीडियो कॉल पर बात करनी चाहिए जब वह वीडियो कॉल पर बात कर रहे थे तो उस लड़के ने कहा मैं पढ़ना चाहता हूं तेज प्रताप जी ने कहा है और हमारी सरकार आएगी तो आप हमें जवाब देता है मैं काम नहीं करना चाहता यह बात सुनकर देखते हैं और कॉल कर देते हैं

इस तरह इस तरह जब वह बहुत सारे न्यूज़ चैनल पर इंटरव्यू देने लगा बहुत सारे न्यूज़ चैनल पर इंटरव्यू आने लगे बहुत सारे मीडिया वाले उसके घर पहुंचने लगे तब उसने इस तरीके की पूरी माहौल और गरमा गरमी देख कर सरकार से स्वयं की सुरक्षा की भी मांग कर डाली I

कुछ भी हो इतना तो जरूर कहा जा सकता है कि बच्चे में दम है वह आगे सच में पढ़ना चाहता है 11 साल की उम्र में 30 बच्चों को 30 लड़कों को ट्यूशन पढ़ाता है और इस तरीके के सरकार के सामने सवाल करता है और सैनिक स्कूल में एडमिशन की जिद करता है यह तो जरूर कहा जा सकता है कि इस बंदे की प्रतिभा को सलाम करना पड़ेगा वह कहते हैं कि A  man can not hide his spirit.

एक इंसान अपनी प्रतिभा को नहीं छुपा सकता कहीं न कहीं बाहर निकल कर आ ही जाती है I

 

अपने बच्चों को भी बनाना चाहते हैं तो नीचे दिया हुआ है

आप अपने बच्चों को 5 से लेकर 10 वर्ष की उम्र में चौथी पांचवी तीसरी चौथी पांचवी क्लास तक एजुकेशन देना चाहते हैं तो आपको आपके बच्चे की प्रतिभा को निकाल कर देगा आप जरूर अपने बच्चों को किताबें खरीद कर दें और पढ़ें जिससे बच्चा सामने लाता है और इस छोटी सी उम्र में इस तरीके की बेहतरीन किताबें पढ़ने वाला बच्चा जीवन में कभी भी कहीं भी   पीछे नहीं रह  सकता I

 

To Order These Books from Amazon Please click on this link :-

Pre-School Activities Pack Set of  10 books

Search On Amazon

Sponsored Ad - My First Library: Boxset of 10 Board Books for Kids

My  First Library 10 best board books set

very very important for kids

Search On Amazon

Mr Sonu Ki Biography
Mr सोनू कुमार नालंदा के बारे में सुनने के लिए इस विडियो पर जाएँ

Categories: Life Style

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *