Sakshi Murder Case – साक्षी हत्याकांड की असली कहानी
साक्षी हत्याकांड की असली कहानी यह घटना कहा घटित हुई
दिल्ली के शाह बाद डेयरी इलाके में रविवार रात एक युवक द्वारा हैवानियत की वो हद पर कर दी गई जिसके बारे में सोचकर भी दर लगता है । एक नाबालिग लड़की की इस तरह हत्या कर दी गई , चाकू से 40 बार वार किया गया और अंततः एक बड़ा पत्थर उठाकर उस के सर पर मार मार के उसे मौत के घाट उतार दिया गया ।
साक्षी की हत्या करने वाला कौन
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी साहिल सहबाद डेयरी इलाके में रहता है । परिवार के साथ रहता है उसके परिवार में मां बाप और तीन बहने हैं । पिता मजदूरी करते हैं और वह खुद एक AC mechanic है । वह एसी और रेफ्रिजरेटर की मरम्मत करता है ।
क्या है दोनो के बीच पूरा मामला
साक्षी हत्याकांड का क्या है पूरा मामला
साक्षी का साहिल के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया था । रात में साक्षी अपनी सहेली नीतू के बेटे को जन्म दिन पार्टी में जा रही थी । इसी दौरान साहिल ने उसका पीछा किया और मोका देखकर एक जगह उसे रोक लिया । दोनो के बीच कुछ कहासुनी हुई और आरोपी जैसा की पूरी तैयारी करके आया था उसके पास चाकू था उसने चाकू से ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए ।
इस तरह ताबड़तोड़ चाकू के वार देखकर किसी की हिम्मत तक नही हुई बीच बचाव करके साक्षी को बचाने की क्योंकि वहां लोगो की चहल कदमी थी पर इस तरह साहिल द्वारा खून खान की हालत देखकर लोग डर गए ।
इस तरह साक्षी की हत्या करके साहिल दिल्ली में रिठाला गया वहा जाकर उसने हथियार फेका और बार बार बसें बदलकर बुलंदशहर रहने वाली अपनी बुआ के घर जा पहुंचा । हत्या के तुरंत बाद साहिल ने फोन बंद कर दिया था ।
सरेआम गली में लोगो की चहल कदमी के बीच इस तरह एक युवक द्वारा एक नाबालिग लड़की की देश की राजधानी में हत्या कर देना देश की सुरक्षा और देश में चल रहे माहोल पर सवाल उठता है और लोगो की मौजूदगी में इस तरह बेरहमी से हत्या करना एक मारे हुए , कायर समाज का स्वरूप सामने आता है
0 Comments