Dharm kya hai – What is definition of dharm – धर्म क्या है – धर्म की असली परिभाषा क्या है
मनुष्य का धर्म क्या है
सामान्य धर्म क्या है
धर्म का अर्थ एवम परिभाषा

धर्म शब्द एक बहुत विस्तृत विषय है । हर बार हर जगह लोगो ने धर्म को कई अलग अलग अर्थों से परिभाषित किया है । सामान्य अर्थ में धर्म का अर्थ होता है धारण करना ।
मतलब जिसको सब लोग धारण कर सकें , जिसे सबको धारण करना चाहिए । जो मनुष्य को मनुष्य बना सके , जो मनुष्य को इंसानियत सीखा सके , जो मानवता का , सत्य का , विवेक का , इंसानियत का बोध करवा सके वही धर्म है ।
यदि धर्म को सही मायने में समझने की कोशिस की जाए तो यह कहा जा सकता है कि
धर्म कोई मंदिर नही
धर्म कोई मस्जिद नही
धर्म कोई चर्च नही
धर्म कोई गुरुद्वारा नही
धर्म कोई शराब नहीं
धर्म कोई अफीम नही
धर्म को गांजा नही
धर्म कोई दारू नही
धर्म कोई भोजन नहीं
ना धर्म गंगा नदी है
ना धर्म यमुना नदी है
ना काशी है
ना मथुरा है
ना मक्का है
ना मदीना है
ना हज है
ना सुरा है
ना सुन्नत है
ना गीता है
ना रामायण है
धर्म ना मंदिर और ना मस्जिद की कोई चोखट है ।
तो फिर धर्म क्या है
धर्म की असली परिभाषा क्या है
धर्म से आपका क्या अर्थ है
धर्म को फिर केसे समझें
यदि ये सब धर्म नही हैं तो धर्म क्या है
धर्म की असली परिभाषा तो यह है कि धर्म वह है जो ना कभी पैदा होता है
ना कभी मरता है
जिसे ना कभी बनाया जा सकता है
ना कभी मारा जा सकता है
जो ना जन्मा है ना मरा है
जो ना जन्मता है ना मरता है
जो है था और रहेगा
जो जन्मों जन्मों से युगों युगों से है , था और रहेगा
तो फिर धर्म को केसे समझें
धर्म है क्या
धर्म का अर्थ क्या है
इसका मतलब धर्म क्या
ये सब धर्म नही है
धर्म जो अजर अमर है तो
अजर अमर क्या है
वह है सनातन
सिर्फ और सिर्फ सनातन
तो फिर सनातन क्या
सनातन धर्म क्या
सनातन अजर अमर है
तो फिर आइए समझते हैं सनातन और सनातन धर्म की परिभाषा क्या ही।
अजर अमर सिर्फ और सिर्फ
प्रेम है
मोहब्बत है
स्नेह है
दया है
करुणा है
बस यही धर्म है
प्रेम था है और रहेगा
इसको ना पैदा किया जा सकता और ना मारा जा सकता ।
आज करोड़ों वर्षो के बाद भी यदि हिंदुस्तान की सभ्यता और संस्कृति , संस्कार और देश की एकता , संगठन और आपसी प्रेम भाव की खूबसूरती यदि जिंदा है तो इसका कारण सिर्फ और सिर्फ सनातन है ।
लेखक :- रमेश भाई आंजना
Amazom Best Selling Author
9726499000
Website —
blog —
यदि आप खुद को भाषण देने की कला में माहिर बनाना चाहते हैं और अपने आप को संवाद की कला में बेहतर बनाना चाहते हैं तो यह वीडियो कोर्स आपके लिए एक best option है ।
मात्र Rs 297/ – में यह कोर्स आपको मिल जायेगा
साथ में कई सारे बोनस भी मिलेंगे और यह कोर्स आपको instant mail पर मिल जायेगी
Life time access आपके पास रहेगा ।
इस लिंक पर जाकर आप इसमें enroll करे
जिस तरह आपने धर्म को समझा है इसी तरह आप खुद को भी समझे और अपने बारे में जाने । आप खुद को नही जानते है तो आप सफल नहीं हो सकते । आप खुद को केसे जान सकते हैं आप खुद को केसे पहचान सकते हैं ।
इस E book में आपको सारी जानकी मिलेगी कि आप स्वयं को केसे जानें
Check out आप क्या हैं – खुद को जानें Book By रमेश भाई आँजणा at https:// rameshbhaianjanaacademy. myinstamojo.com/product/ 3826842/-book-by
0 Comments