इस पूरे संसार में सिर्फ एक ही कोना है ,जिसे सुधारना पूरी तरह से आपके हाथ में है और वह है आप स्वयं ।
आल्ड्स हक्सले
दुनिया में इतनी आबादी में मात्र कुछ लोग ही आज इतिहास के पन्नो में क्यो दर्ज हो गये । आज उन चंद लोगों को ही क्यों इतिहास में जगह मिली , उन चंद लोगो को ही क्यों सफलता की सीढ़ी हासिल हुई ।
क्योकि वो सफल हो गये और उन्हें आज याद किया जाता है उनके उदाहरण दिए जाते है
इन सभी महान और सफल लोगो की जीवनियों में एक बात महत्वपूर्ण और Common पाई गई कि उनका सबका समय प्रबंधन बेहतरीन था ।
उन्ही सफल लोगो द्वारा अपनाये गए कुछ Best Management tips आपके लिए लेकर आया हूँ ।
कुछ सर्वश्रेष्ठ समय प्रबंधन के तरीके लेकर आया हूँ जो आपका जीवन बदल सकते हैं ।
1. बिना सोचे अपने कर्म में जुट जाएं
2. आलस को कभी गले न लगायें
3. अपने समय का लेखा जोखा बनाएं
4. अपने कार्यो की Priority List बनाएं
5. अपनी स्वयं की कार्य करने की क्षमता को पहचानें
6.स्वयं को व्यवस्थित करके हमेशा काम में व्यवस्त रखें
7. अपने काम के टाइम टेबल बनाएं
8. अपना हर काम निश्चित समय पर करें
9. हर कार्य की Dead Line तय करें
10. जल्दी सोना जल्दी उठना समय प्रबंधन का एक बेहतरीन उदाहरण है
11. अपनी कार्यक्षमता को बढ़ाना जरूरी है
12. TV, Mobile और इंटरनेट का उपयोग करने में सावधानी करतें13. बुरी आदतों को तुरंत त्याग दें
14. भविष्य के उद्देश्य लिखकर रखें
15. अपने पारिवारिक , आर्थिक और सामाजिक सभी लक्ष्यों को लिखकर रखें
16. पूरे दिन के कार्यो का अवलोकन जरूर करें
17. अगले दिन की कार्ययोजना बनाकर रखें
18. फिजूल चर्चाओं का हिस्सा न बनें
19. बेवजह घूमने फिरने में समय बर्बाद न करें
20. इन अभी सिद्धान्तों का सख्ती से पालन करना ही सबसे बड़ा समय प्रबंधन है ।
0 Comments