योग क्या है – योग का महत्व – योग कैसे करें
शरीर के लिए एक वरदान है योग
शरीर के लिए एक ओषधि हे योग
शरीर के लिए एक विज्ञान है योग
लेकिन इस को कैसेकरें , कब करें , क्यो करें , क्या फायदा , क्या नुकसान इस तरह के कई सारे सवाल हमारे जहां में उमड़ने लगते हैं ।
आइये एक एक सवाल का जवाब ढूँढने की कोशिस करते है । यादी आप योग में बिलकुल नए हैं या आप योग की शुरुआत करना चचते है , या आप पहली बार योग कर रहे हैं या करना चाहते हैं । तो आपको योग को जानना होगा , योग को पढ़ना होगा , योग को समझना होगा । बिना जाने , बिना समझे किसी भी आसान को करना उचित नही होगा ।
यूग शरीर को फिट रखने के लिए अन्नाया गुया एक वेज्ञानिक और आसान तरीका है जो कब भी , कभी भी , काही भी ,किया जा सकता है । जरूरी नही की आप जीएचआर पीआर या किसी मंदिर में आकार ही योग कर सकते हैं ।
योग विज्ञान की दुनिया में लगभग 300 से भी ज्यादा आसान के बारें में बताया गया है ।
यदि आप शुरुआत ही कर रहे हैं और सीखना चाहते हैं तो आपको कुच्छ 5 आसनोइन के बारे में सीखना होगा और इन 5 आसनोइन के बारें में सीखकर इनहि से शुरुआत करनी होगी ।
- भ्रामरी
- अनुलोम विलोम
- भस्त्रिका
- कपालभाती
- सूर्य नमस्कार
आइये आज एक आसान को करने की पूरी आसान विधि जानते है ।किसी भियासन को सही तरीके से करना उचित होता है , यदि गलत तरीके से किया जाए तो इसके भयानक परिणाम सामने आ सकते हैं ।
भ्रामरी प्राणायाम करने का सही तरीका – भ्रमरी प्राणायाम केसे किया जाता है ?
- सबसे पहले अपना दिमाग इस बात के लिए तैयार करें की मुझे प्राणायाम करना है ।
- अपना पेट खाली होना जरूरी है ।
- खाना खाने से कम से कम एक घंटा पहले या एक घंटा बाद में ही यह करना चाहिए ।
- किसी अंतल जगह पर आसान लगाकर बैठ जाएँ ।
- कोशिश करें की खुली हवा मिल जाये बेथने के लिए
- अपनी दोनों आंखे बंद कर दें ।
- अपनी तर्जनी उँगलियों को दोनों कानों पर रखें ।
- अपना मुह बंद रखे ।
- नाक से सांस लेना शुरू करें और नाक से ही छोड़े और सांस छोडते वक्त ॐ का उच्चारन करें ।
- यह प्रक्रिया कम से कम 8 से 10 बार करें ।
- यदि अपना शरीर तंदुरुस्त रखना चाहते हैं तो यह प्राणायाम अपनी आदत में दाल लें ।
- धन्यवाद
0 Comments