भाषण क्या है?
हिंदी में भाषण की परिभाषा को लेकर के यदि बात करें तो यह एक कला है। इस बोलने की कला के माध्यम से आप अपने विचारों का आदान-प्रदान कर सकते है। समान्यतया कुच्छ लोगो के बीच आपसी आपसी बातचीत की जाती है लेकिन भाषण एक वो कला है जिस कला के माध्यम से आप असंख्य लोगों के आगे किसी मंच पर खड़े होकर के लोगों के सामने अपनी बात रखते है, लोगों के दिमाग को पर आप राज करते है, और अपने विचार उनके दिलो-दिमाग तक पहुंचाते है। यह कार्य करने की एक उचित पध्दती है वही भाषण कहलाता है।
आज के समय में मौखिक अभ्यर्थियों में भाषण को एक महत्वपूर्ण और सर्वोपरि स्थान दिया गया है। हमारे देश की प्रणाली एक लोकतांत्रिक प्रणाली है जिसमें हर इंसान को अपने विचारों की अभिव्यक्ति की पूरी स्वतंत्रता दी जाती है। चाहे वह किसी भी तरह का मंच हो – धार्मिक मंच हो, शैक्षणिक मंच हो, राजनैतिक मंच हो, आर्थिक मंच हो, सामाजिक मंच हो, पारिवारिक मंच हो, या कोई निजी मंच हो। सभी मंचों पर लोग अपने विचारों द्वारा अपना पक्ष रखते है, और सामने बैठे आम जनता को अपने विचारों से अवगत कराते है। अपने विचारों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़कर अपना समर्थन जुटाते है। यह करने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रहती है भाषण की।
What is Public Speaking
भाषण एक वह कला है जिस कला का उद्देश्य होता है श्रोताओं को अधिक से अधिक प्रेरित करना, श्रोताओं के दिलों दिमाग पर अपना प्रभाव जमाना, और यह कला एक ऐसी कला है जिसके माध्यम से लाखों लोगों की एक बहुत बड़ी टीम अपने समर्थन में खड़ी की जा सकती है सिर्फ और सिर्फ एक इस प्रेरित भाषण देने की कला के माध्यम से।
सामान्य अर्थ में यदि हम भाषण की बात को रखना चाहे या भाषण की परिभाषा को परिभाषित करना चाहे तो हम यह कह सकते है कि भाषण एक वह विधि है, वह विद्या है, वह कला है, जिस विद्या या कला के माध्यम से एक वक्ता को दिए गए किसी भी विषय पर वह लगातार धारा प्रवाह के रूप में उस विषय के बारे में लोगों के समक्ष उसका विवरण रखते हुए विचारों तथा अपने तथ्यों को उस टॉपिक के बारे में समस्त जानकारी को लोगों के सामने व्यक्त करता है। वही भाषण कहलाता है।
2 Comments
Kamna · September 27, 2022 at 3:14 am
Glbhaut achaa saral or simple lekh he apka
Kamna · September 27, 2022 at 3:15 am
सूंदर परिभाषा