मनी मैनेजमेंट टिप्स
लोग अपना जीवन यापन करने के लिए नोकरी , व्यवसाय करते हैं । क्योंकि जीवन चलाने के लिए सबसे महती आवश्यकता होती हैं । और पैसा एक ऐसी चीज है जो हर कार्य को आसान कर सकता है । बशर्ते हमारे पास पैसा होना जरूरी है । आपातकाल में पैसा हमारे पास हो तो सब काम आसानी से हो जाते है ।
और इसके लिए बहुत लंबे समय तक पैसा बचाना जरूरी है , यह हमारी आदत में होना जरूरी है । मितव्ययता इंसान की सबसे बड़ी बेहतरीन आदत है । पैसा कैसे बचें ,आइये इसके लिए कुछ ऐसे best possible रास्ते बताते है जिनकी मदद से आप अपने लिए एक बहुत शानदार Emergency fund तैयार कर सकते है ।
खर्च कम करने के उपाय
1. जिस चीज की जरूरत न हो उसको नही खरीदे ,नही तो जरूरत की चीज बेचनी पड़ेगी
2. जो भी बचाना है , लगातार बचाये
3. छोटे छोटे खर्च पर ध्यान दें और उनको control करें
4. पहले Money saving करें उसके बाद खर्च करें अक्सर लोग उल्टा करते हैं ।
5. यदि सामान्य बजट के items से काम चल जाये तो महंगे समान से बचना चाहिए
6. जितना हो सके public transport का उपयोग करना चाहिए
7. दिखावे के चक्कर में पैसे बर्बाद न करें
8. घरवमे बेवजह बिजली न जलाए
9. Post office में अपना RD AC जरूर खोलें
10. कर्ज लेने से बचना चाहिए
11. Never ever use credit cards
12. Mutual Funds में invest करें
13. Compare करना सीखें , इससे shoping में पैसा बचत होता है ।
14. Avoid online shopping
15. अपना घर खर्च का बजट जरूर बनाएं
इन तरीकों को अपनाकर आप एक लंबे समय तक कोशिस करते हैं तो आप एक समय के बाद करोड़पति की श्रेणी में आ सकते हैं ।
There are best books on saving money and becoming rich
these best seller book can help you to become rich
https://amzn.to/39hBoRd
0 Comments