पढ़ाई करने के 10 टिप्स
शिक्षा के बिना सब कुछ अधूरा है शिक्षा एक ऐसी चीज है जो हर मर्ज की दवा है हर चीज की दवा है हर बीमारी की दवा है क्योंकि शिक्षा के बिना जीवन बिल्कुल अधूरा है शिक्षा बहुत सर्वोपरि है शिक्षा के बिना आज के समय में कुछ भी संभव नहीं है बस इसी बात को ध्यान में रखते हुए हर मां बाप बच्चों पर पूरा पूरा पढ़ाई के लिए ध्यान देने लगे हर मां-बाप जाता है कि उनके बच्चे बहुत अच्छी पढ़ाई करें बहुत अच्छे मार्क्स लाने क्लास में टॉप करें और आगे बढ़े बस इसी कड़ी में मां-बाप बहुत मेहनत करवाते हैं अच्छी स्कूल में दाखिला दिला दें बहुत अच्छी-अच्छी किताबें पेन कॉपी सब कुछ लाकर देते हैं और बच्चों को पढ़ाई के लिए बहुत मोटिवेट करते हैं कभी-कभी कुछ मां-बाप तो बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेशर भी करते हैं
अक्सर बच्चे भी स्टूडेंट्स भी चाहते हैं कि वह क्लास में ऑफ करें बहुत अच्छे मार्क्स लाएं और अपना लक्ष्य हासिल करें लेकिन कुछ कारणों की वजह से या यूं कहें कि प्रॉपर काउंसलिंग या प्रॉपर गाइडेंस नहीं मिलने की वजह से बच्चे कुछ बातें नहीं सीख पाते और उन्हें सही तरीके से गाइडेंस नहीं मिल पाने की वजह से वह अक्सर पीछे रह जाते हैं और वह अच्छे महक क्लास में टॉप भी नहीं कर पाते और अपना लक्ष्य भी समय पर हासिल नहीं कर पाते
पढ़ाई कैसे करनी चाहिए एक्चुअल में सही मायने में पढ़ाई किस तरह करनी चाहिए और सही मायने में वह कौन से पढ़ाई के तरीके हैं जिन तरीकों का सहारा लेकर यदि पढ़ाई करेंगे तो विद्यार्थियों की याददाश्त भी बढ़ेगी और वह लक्ष्य भी हासिल करने में सफल हो जाएंगे
पढ़ाई करने के तरीके क्या है वह कौन से तरीके और ढंग और किस तरह की स्टाइल और शैली अपनाने चाहिए जिससे बच्चों को स्टूडेंट को जो पढ़ते हैं वह याद भी हो जाएगा और उनका इंटेलिजेंस भी बढ़ेगा और उन्हें परीक्षा में जो याद किया है वह परीक्षा के समय भूलने की बीमारी भी नहीं रहेगी और वह एक होशियार बच्चों में शामिल हो सकते हैं आइए मैं कुछ ऐसे स्टडी के टिप्स और ट्रिक्स बताने जा रहा हूं जो कि बच्चों को विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई में बहुत बड़ी मदद करके उन्हें आगे बढ़ाने में क्लास में टॉप करने में कम समय में अच्छी याददाश्त बढ़ाने में कम समय में अच्छी पढ़ाई करके अच्छे मार्क्स लाने में मदद कर सकते हैं
1. पढ़ाई के लिए अपना मन बनाए
पढ़ाई के लिए सबसे जरूरी बात यह है कि विद्यार्थियों को पढ़ाई करनी है या नहीं करनी है क्योंकि जो काम आप करने जा रहे हैं वह करने के लिए यदि आप मानसिक रूप से तैयार नहीं है तो वह काम आप बेहतरीन ढंग से नहीं कर पाएंगे और उस काम के उतने अच्छे रिजल्ट नहीं आएंगे जितने अच्छे रिजल्ट आपको चाहिए या आप उस रिजल्ट कोई कामना करते हैं जितने अच्छे रिजल्ट की कामना कर के बैठे हुए हैं यह आप अपना लक्ष्य और बोल जो सेट किया है उस कॉल को प्राप्त करने में आपको बहुत मुश्किल आ सकती है इसलिए आप जो भी काम कर रहे हैं उस काम के लिए आपको शत प्रतिशत मानसिक रूप से हर एंगल से आपको तैयार होना होगा आप यदि पढ़ाई कर रहे हैं पढ़ाई करने कब बैठना है कितने बजे बैठना है किस तरह पढ़ाई करनी है वह बातें तो बात की आती है लेकिन सबसे पहले तो यह आता है कि आपका पढ़ाई करने में मन है भी या नहीं पी तो सबसे पहले खुद को तैयार करें एवं को पढ़ाई के लिए मोटिवेट करें और समझाएं कि हां मुझे पढ़ना है और मुझे यह करना है आगे बढ़ना है
2. अपनी क्षमता और अपनी काबिलियत को पहचाने
जी हां सबसे पहले अपनी क्षमता को पहचानना होगा अपनी काबिलियत को पहचानना होगा सबसे पहले आप सिर्फ अपनी काबिलियत जाने कि आप किस के लायक हैं आप किस लायक बने हैं आप कौन सा काम कर सकते हैं क्या जो लक्ष्य निर्धारित आपने किया है उसको करने की आपकी क्षमता है भी या नहीं हां यदि आपने मां बाप के कहने से यदि पढ़ाई जारी रखी है या मां-बाप दोस्त भाई बहनों के कहने से आपने अपना जो लक्ष्य चुना है वह चुना है तो फिर आप उसमें सफलता हासिल नहीं कर पाएंगे इसलिए सबसे पहले आपको अपनी क्षमता और काबिलियत को पहचानना होगा जब तक आप अपनी क्षमता को नहीं पहचानेंगे या अपनी काबिलियत को नहीं पहचानेंगे तब तक आप अपना लक्ष्य भी निर्धारित नहीं कर पाएंगे और पढ़ाई में भी आपका मन नहीं लगेगा क्योंकि आदमी की इंसान की विद्यार्थी की क्षमता क्या है किस लायक वह है वह पहचान कर उसकी क्षमता के लिहाज से उसकी क्षमता के हिसाब से ही ही लक्ष्य निर्धारित किया जाता है
3. अपना इंटरेस्ट पहचाने
जब तक आप अपनी रूचि को नहीं पहचानेंगे आप अपने इंटरेस्ट को नहीं पहचानेंगे तब तक आप अपने जीवन में बेहतरीन नहीं दे पाएंगे क्योंकि इंसान वही काम पेस्ट तरीके से करता है इंसान वही काम बेहतरीन तरीके से करता है जिसमें उसका इंटरेस्ट होता है जिस चीज में वह शौक रखता है जो काम बहुत शौक से और पैसों से करना चाहता है उस काम में वह दिल और दिमाग से जी तोड़ मेहनत करता है किसी और के द्वारा परिवार मां बाप भाई बहन या दोस्तों और परिजनों के द्वारा सौंपा गया लक्ष्य कभी हासिल नहीं किया जा सकता अक्सर पढ़ाई में भी यही होता है कि जो बच्चे अपने इंटरेस्ट अपनी हॉबी के हिसाब से अपना सब्जेक्ट चेंज करते हैं वह अक्सर सफल हो जाते हैं और अपने दोस्त भाई-बहन परिजनों के द्वारा ठोका गया सब्जेक्ट उसमें वह विद्यार्थी कभी भी अपना हंड्रेड परसेंट नहीं दे पाता और वह अपने लक्ष्य को हासिल करने में अक्सर बिछड़ जाया करता है
4. पढ़ाई को लेकर आपको आत्मविश्वास भरा और बोल्ड रहना चाहिए
जी हां पढ़ाई को लेकर बच्चे अक्सर घबरा जाते हैं विषय को लेकर उनके मन में डर बैठा रहता है कि यह सब्जेक्ट में कर पाऊंगा या नहीं कर पाऊंगा यह सब्जेक्ट तोहार है और यह सब्जेक्ट थोड़ा सा ही भी है अंग्रेजी को लेकर बच्चों के मन में अक्सर डर रहता है कि मैं अंग्रेजी नहीं पढ़ पाता मुझे अंग्रेजी नहीं आती है इस तरीके के कई सारे सवाल अक्सर बच्चों के मन में बैठे रहते हैं क्योंकि यह सवाल सुने सुनाए सवाल होते हैं और वह यह सवाल बिना पढ़ाई शुरू किए बिना अंग्रेजी और गणित को पढ़ाई में मन लगाए बिना सब्जेक्ट हाथ में लिए ही सवाल करने लगते हैं इसलिए ऐसे सवाल नहीं करने चाहिए आपको सब्जेक्ट के प्रति बोर्ड और आत्मविश्वास ही रहना चाहिए बस आप प्रैक्टिस शुरू कीजिए जैसे ही आप उन्हें पढ़ना और प्रैक्टिस करना शुरू करेंगे यह सारे सवाल आपके दिमाग से धूमिल हो जाएंगे और आपको उस सब्जेक्ट के सवाल करने में पढ़ने में बहुत मजा आने लगेगा
5. अपना लक्ष्य निर्धारित करें
उपरोक्त लिखी बातें अपना इंटरेस्ट जानने के बाद अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने के बाद अपनी क्षमता जानने के बाद आपको अब आपका लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए कि हमें क्या करना है यदि आप 12वीं क्लास के बाद के विद्यार्थी हैं तो आपको अब अपना एक लक्ष्य जरूर निर्धारित कर लेना चाहिए कि आपको किस फील्ड में जाना है अगर आपको छोटी क्लास में हैं तो आपको अपना सब्जेक्ट भी यूज़ करना चाहिए और आप बड़ी क्लास पार कर चुके हैं तो आपको अपना लक्ष्य जरूर निर्धारित करना चाहिए क्योंकि बिना लक्ष्य का विद्यार्थी बिना गोल का विद्यार्थी कभी भी पढ़ाई नहीं कर सकता उसका मन पढ़ाई में नहीं लगेगा और बिना लक्ष्य का विद्यार्थी बिना लगाम के घोड़े की तरह होता है वह घोड़ा यदि निकला है तो कहां तबाही मचाते हुए जाएगा उस घोड़े को शाम को भी पता नहीं होता है
6. अच्छी प्लानिंग करना एक बेहतरीन रिजल्ट का हिस्सा होता है
यदि कोई विद्यार्थी बिना प्लानिंग किए ही पढ़ा जा रहा है बिना प्लानिंग किए ही सब्जेक्ट को चूस करता है और बिना प्लानिंग किए ही रात को सो जाता है और सुबह देर सवेर उठता है वह विद्यार्थी शायद सक्सेस नहीं हो पाएगा या उसको सफल होने में एक लंबा समय लग सकता है इसलिए सबसे पहले आप किस तरह पढ़ाई करेंगे कितने बजे सोएंगे कितने बजे उठेंगे कौन सी सब्जेक्ट को कहां से पढ़ाई करेंगे कहां से नोट लाएंगे कब-कब नोट की तैयारी करेंगे कहां ट्यूशन जाएंगे कौन सी टेक्नोलॉजी का यूज करेंगे आपको हर बात की एक बेहतरीन एडवांस में प्लानिंग कर लेनी चाहिए क्योंकि बिना प्लानिंग सफलता हाथ लगने में एक लंबा अरसा लग सकता है
7. तकनीकी उपकरणों का सहारा लेना चाहिए
आज का युग तकनीकी का युग है और इस तकनीकी के युग में यदि हम तकनीकी का सहारा नहीं लेते हैं तो हम बहुत सारी सूचनाओं से वंचित रह जाते हैं आज के इस समय में मोबाइल लैपटॉप स्मार्टफोन जैसी चीजें आ गई है और यह एक क्लिक पर गूगल पर सारी की सारी समस्याओं के हल और प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने में 1 सेकंड में हमारी मदद करते हैं वन टच में गूगल में सर्च इंजन हमारे लिए तैयार बैठा है जो हमें हर समस्या का हल बता सकता है इसलिए अलार्म लगाने में पढ़ाई करने में गूगल पर अपनी समस्या सर्च करने में और अपने कई सारे सवाल सॉल्व करने में भी हमें स्मार्टफोन जैसे मोबाइल लैपटॉप और यूट्यूब और गूगल के सहारे अपनी समस्याओं को सॉल्व करने का सहारा लेना चाहिए
8. माहौल बनाना बहुत जरूरी है
यदि आप बेहतरीन पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप पढ़ाई के लिए एक अच्छा माहौल बनाइए अब यह जरूरी नहीं कि माहौल आप घर से बाहर रहकर बनाएं यदि आप हॉस्टल में रहते हैं या अपना कमरा लेकर रहते हैं तो आपको एकांत में काफी समय और माहौल मिल सकता है लेकिन यदि आप परिवार में भी रहते हैं तो फोकस करने की कोशिश करनी चाहिए क्योंकि परिवार में अक्सर बातचीत और घर के काम की वजह से आवाज आती रहती है इसलिए आपको अपने घर के एक कोने में जाकर यदि घर वालों की बाहर की आवाजें आती है तो आपको हल्का सा एक धीमी आवाज में म्यूजिक चला कर भी पढ़ाई कर सकते हैं ताकि आपको बाहर की आवाज में डिस्टर्ब ना कर सके पढ़ाई का माहौल बनाने के लिए अपने कमरे को और अपने स्टडी टेबल को साफ सुथरा रखना चाहिए इससे आपका मन एक जगह केंद्रित होता है और जब तक आपका मन केंद्रित नहीं होता तब तक आप पढ़ाई में अच्छा नहीं दे पाते हैं
9. रिवीजन और ग्रुप स्टडी का सहारा बहुत मदद करता है
यदि आप विद्यार्थी हैं या कंपटीशन की तैयारी करने वाले हैं तो आपको रिवीजन की बहुत बड़ी आदत डालनी होगी क्योंकि अक्सर एक बार याद करके उसको महीनों तक रिपीट नहीं करेंगे तो आप बिल्कुल ही उसे भूल जाएंगे और यदि आपने कोई चीज एक बार रिपीट करी है एक बार याद करी है उसको हर वीक में बार-बार आप रिपीट करते जाएंगे तो बहुत ही आपके दिमाग में बहुत बेहतरीन तरीके से फिट हो जाएगी क्योंकि जिस चीज को हम अक्सर बार-बार देखते हैं वह चीज हमारे दिलों दिमाग में फिट हो जाती है और फिर परीक्षा में भी कभी हम नहीं बोलते क्योंकि अक्सर ऐसा देखा जाता है कि जो चीज आप पढ़ रहे तब तो आप तो बहुत बढ़िया याद हो जाती है आपको लगता है कि अब तो मुझे याद हो गया है लेकिन परीक्षा में जाकर आप भूल जाते हैं यदि इस तरीके से आपको होती है तो आपको रीज़न का सहारा लेना चाहिए और साथ ही साथ आपको ग्रुप बनाकर पढ़ना चाहिए क्योंकि ग्रुप बनाकर पढ़ने से आमने सामने एक दूसरे को सवाल पूछते हैं और एक दूसरे को और अली पूछे गए सवाल भी लाइफ टाइम याद रहते हैं
10. पढ़ाई करते समय दिमाग को आराम दें और अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें
पढ़ाई करते समय अक्सर लोग कभी कभी रात रात भर पढ़ते हैं और पूरा दिन भर सोते रहते हैं और ना समय पर खाने-पीने का ध्यान देते ना अपने समय पर शरीर का ध्यान देते इसलिए पढ़ाई करते समय हमें अपने शरीर पर पूरा पूरा ध्यान देना चाहिए 24 घंटे में कम से कम 6 से 8 घंटे नींद जरूर लेनी चाहिए क्योंकि शांत दिमाग तभी रहेगा दिमाग ठंडा तभी रहेगा और दिमाग भी काम तभी करेगा जब इसको भी रेस्ट मिलेगा बॉडी और दिमाग को जब तक आराम नहीं मिलेगा तब तक यह बेहतरीन तरीके से काम नहीं कर पाएंगे और साथ ही साथ समय पर खाना खाना समय पर सोना समय पर उठना भरपूर मात्रा में पानी पीना और शरीर को एक्टिव रखने के लिए कुछ शारीरिक एक्सरसाइज भी करना बहुत जरूरी होता है क्योंकि जब आपका शरीर सक्रिय और तंदुरुस्त रहेगा तो आपका दिमाग भी ऑटोमेटिक सक्रिय और तंदुरुस्त रहेगा और जिस विद्यार्थी की बॉडी शरीर और दिमाग तंदुरुस्त रहते हैं तो उन्हें पढ़ने में ए भी मन लगता है
Study कैसे करें? पढाई करने की 10 बेहतरीन टिप्स
यदि आप चाहते हैं कि आपके बच्चे छोटी उम्र से ही बहुत जीनियस और बहुत ही स्मार्ट पढ़ें आप भी चाहते हैं कि पढ़ाई करते वक्त आपके बच्चों की आंखें भी खराब ना हो पढ़ाई कैसी लाइट कि यदि यदि आप चाहते हैं कि बच्चे इस तरीके के स्टडी टेबल चेयर पर बैठकर पड़े जिससे कि उसका कमर भी खराब ना हो कमर दर्द भी ना हो अक्सर हम इन चीजों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं लेकिन एक लंबे समय के बाद में पढ़ाई करने के तरीके पढ़ाई करने में लाइट और बैठने के तरीके पर यदि ध्यान नहीं दिया जाए तो आजकल बहुत कम समय में बच्चों की कमर रीड की हड्डी और आंखों पर बहुत ही ज्यादा बुरा असर पड़ता है इन सभी के लिए किस तरीके की टेबल पर बैठकर पढ़ना चाहिए किस तरीके की लाइट होनी चाहिए स्कूल में कैसा स्टडी टेबल का हैंडल होना चाहिए इन सभी बातों को लेकर मैं नीचे कुछ लिंक दे रहा हूं उन पर जाकर आप चेक कर सकते हैं यदि इस तरीके की चीजें ऐसी बेस्ट किताबें और ऐसा सीटिंग अरेंजमेंट ऐसी लाइट यदि आप बच्चों को वाइट करते हैं तो बच्चे भविष्य में कभी भी कमर दर्द की आंखों की और किसी पढ़ाई के लिए समस्या की शिकायत आप से नहीं करेंगे
Best Study Table For kids study
Work Study And Play – Multipurpose Table
Star Work Table for Computer Desktop Laptop Workstation Office Work from Home | Wfh Study Desk For Students Big Size With Side Storage Bag and Hook (Natural Wooden Brown
Gizga Essentials Multi-Purpose Portable & Foldable Wooden Desk for Bed Tray, Laptop Table, Study Table (Black)
अक्सर बच्चे आजकल एलईडी लाइट्स में पढ़ते हैं और कभी-कभी बच्चे एक ही रूम में पढ़ते हैं उसमें बाकी लोग सोते रहते हैं इसलिए वह एक या दो लाइटें जलाकर पड़ते हैं और वह लाइट एक छत पर इतनी ऊपर होती हैं कि उनके किताब तक सही रोशनी नहीं पढ़ पाती उसकी वजह से उन्हें अक्षरों को पढ़ने में बड़ी दिक्कत होती है और इस स्थिति में बच्चे की आंखें यकीन मानिए बहुत ही जल्दी खराब हो जाती हैं इसलिए आजकल बहुत ही सस्ते और बेहतरीन स्टडी लैंप आ रहे हैं यदि आप बच्चों को आंखों को बचाना चाहते हैं तो आप आज ही इस तरीके के लैंप खरीद कर बच्चों को दें ताकि उन्हें पढ़ाई में और अक्षरों को पढ़ने में आसानी हो सके और आंखों की खराबी से बचा जा सके
Best Table Lamp For Study
wipro 5W LED Table Lamp with Smooth Dimming, Use as Emergency Light with Power Bank or with Laptop USB Port (White)
Cllick here for this lamp
Best Lights lamp for study
SHOPOPOYE Table Lamp for Study Led Light- Study Table Lamps for Study Room- Study Lamp for Students Rechargeable Table Lamp – 7W, 3 Modes, Warm Light, ABS Plastic- Night Reading
इस लेंप को खरीदने के लिए यहा पर क्लिक करें
PRIMESKY® Study Table lamp Rechargeable Led Touch On Off Switch Student Study Reading Dimmer Led Table Lamps
Writing Practice Books
in English for kindergarten kids: Set of 5 Copy Writing Books for Early Learning from InIkao Paperback
QUICK ABC WRITING WORD Book
to Learn & Practice Writing English Words – Capital & Small – for 2-5 year old children Paperback
0 Comments