क्या है अग्निपथ योजना , क्या है अग्नीवीर ,,,,,,,????
किसी भी देश की सेना उस देश का एक महत्वपूर्ण और अहम हिस्सा होती है I देश की सम्पूर्ण बाहरी सुरक्षा का सम्पूर्ण जिम्मा उस देश की सेना के कंधों पर होता है I कई बार देश की सीमा और देश के आंतरिक हालत इस तरह बन जाते हैं कि देश कि सेना ही काफी नही होती उस स्थिति और परिस्थिति को संभालने के लिए , उस तरह के हालत में जरूरत यह होती है कि देश का हर जवान युवा , हर जवान नागरिक देश के लिए सुरक्षा में भागीदार बनें , अपनी भूमिका अदा करे I और यह तब मुमकिन होगा जब देश का हर नागरिक जो वयस्क है वह सुरक्षा के लिए तैयार होगा , स्यरक्षा को समझ सकेगा , सुरक्षा के लिए सजग होगा , अनुशाशन प्रिय होगा , देश की अखंडता , एकता और सुरक्षा के प्रति सजग होगा , देश प्रेम की भावना से ओट प्रोत होगा I
ये सब तरह के गुण किसी देश के नागरिक मैं पैदा करने के लिए कोई नया तरीका को लाना ही पादेयगा , कोई नई योजना तो अपनानी ही होगी , कोई न कोई तो तरकीब लानी ही होगी जिससे कि इस तरह के नागरिक देश के लिए तैयार किए जा सकें I
क्या है अग्निपथ योजना
यह एक एसी योजना है जो वर्तमान सरकार द्वारा भारतीय युवाओ के लिए एक सोगत के रूप में शुरू की गई है , यह युवाओके लिए एकवरदान सीध होगी और आने वाले भविष्य के लिए और देश के लिए भी एक बहुत बड़ी सोगात बनेगी । अग्निपथ योजना सशस्त्र बलों की तिनेओं सेनाओं में कमीशन अधिकारियों के पद के नीचे सेनिकोन की भर्ती की जाएगी । इसकी घोषणा सरकार द्वारा 16 jun 2022 को की गई है ।
इस योजना के तहत सेना में भर्ती होने वाले जवानों को अग्निवीर के नाम से जाना जाएगा और सेवा की अवधी 4 वर्ष की होगी ।
कब हुई शुरुआत
वर्तमान सरकार स्वारा इस योजना की घोषणा 16 जून 2022 को की गई ।
क्या होगी सैलरी
अग्नीवीरों को 30 से 40 हजार का वेतन दिया जाएगा जो इस प्रकार होगा
प्रथम वर्ष – 21000 हर महीने
द्वितीय वर्ष – 23100 हर महीने
तृतीय वर्ष – 25580 हर महीने
चतुर्थ वर्ष – 28000 हर महीने
इस तरह चार साल में 11.72 लाख मिलेंगे और चार वर्ष बाद retirement पर 11.71 लाख दिये जाएंगे ।
कितनी होगी training
आग्नेवीरों की भर्ती प्रक्रिया के ताह भर्ती की जाएगी , सम्पूर्ण रूप से पारदर्शी तरीके से selection process होगा । चार वर्ष की नोकरी के दौरान प्रथम 2.5 से 6 महीने की training होगी । जिसमे एक सेनिक को दिये जाने वाले समस्त training का syllabus cover किया जाएगा । हथियार चलना , physical training , अनुशासन , देशभक्ति , survival training इस तरह के सब topic cover किए जाएंगे ।
अग्नीवीरों क्या क्या फायदा मिलेगा
1. नीवीरों को मासिक वेतन मिलेगा जो 30 से 40 हजार प्रीतिमाह होगा
2. Hardship Allowance , Uniform Allowance , Canteen और medical सुविधा भी मिलेगी
3. एक वर्ष में 30 दिन की छुट्टी मिलेगी
4. Medical leave का भी फायदा मिलेगा
5. चार वर्ष की नोकरी की अवधी के दौरान यदि अग्निवीर की मृत्यु हो जाती है तो उन्हे बीमा कवर भी मिलेगा जिसके तहत उनके परिवार को 1 करोड़ की राहत मिलेगी
6. अग्निवीरों को 48 लाख का insurance होगा । duty के दौरान शहीद हो जाने की स्थिति में 44 लाख सरकार की तरफ से दिये जाएंगे , इसके अलावा जितनी नोकरी बची हे उसका पूरा वेतन दिया जाएगा
7. Retire अग्निवीरों को हथियार का licence भी दिया जाएगा
इस योजना से देश को क्या फायदा होगा
यह योजना भर्ती होने वाले जवानों के लिए तो एक वरदान सिद्ध होगी साथ ही साथ , यह योजना देश के लिए बहुत ही फायदेमंद सिद्ध होगी । इस योजना में भर्ती होने वाला हर जवान आओनी जिंदगी सवार कर आगे बढ़ेगा ।
1. देश को अनुशासन वाले जवान तैयार मिलेंगे
2. Retire होने वाला अग्निवीर देश की दूसरी नोकरी में जाकर अपना जज्बा दिखाएगा
3. सेना से retire जवान देशा की सेवा करने मे अपना पूरा दम खम दिखाएंगे
4. आने वाले समय में देश का हर जवान , हर नागरिक एक सेनिक के तौर पर होगा जो की देश के लिए एक बहुत बड़ी बात होगी
5. भविष्य में कभी दूसरे देश के साथ युद्ध जेसे हालात पैदा होते हैं तो अग्निपथ योजना के तहत Retire हुआ हर जवान देश की खातिर हथियार उठाने मे सक्षम मिलेगा ।
6. देश बहुत सारे आंतरिक और बाहरी खतरों से निपटने में पूर्ण रूप से सक्षम बन जाएगा
AGNIVEER ARMY Written Test Preparation KIT Includes full syllabus book + Practice Paper book + Speedy Soldier GK GS Capsule with Free Original papers
Agnipath Agniveer Recruitment Exam Indian Navy AA Computer Based Exam Arihant Book In Hindi
इस Book को खरीदने के लिए यहा पर क्लिक करें
Agnipath Agniveer Recruitment Exam Ministry Of Defence Book In English
इस Book को खरीदने के लिए यहा पर क्लिक करें
Full Informative video on th esamne tipic
अग्निपथ योजना 2022 क्या है
अग्निवीर केसे बनेगा
क्या क्या पेमेंट मिलेगा
कितने साल की होगी नोकरी
नोकरी के बाद क्या होगा अग्निवीर का
सुनें पूरा विडियो
0 Comments